Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 19:16

अपनी ही राहों में / रोहित रूसिया

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 19 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोहित रूसिया |अनुवादक= |संग्रह=नद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी ही राहों में
हम भटके हुए

कितना भी चाहें
मगर उड़ते नहीं
और ज़मी पर
पाँव भी पड़ते नहीं
अधर में पर्दों से
हम लटके हुए

बस पतंगों तरह
सपने उड़े
और ज़रा-सी पेंच से
तकते खड़े
नीम की डाली पे
अब अटके हुए

अपनी ही राहों में
हम भटके हुए