भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूखे पत्तों की गीत / अपूर्व भूयाँ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 24 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अपूर्व भूयाँ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक कोमल सी आहट के साथ
झड़ जाते है सूखे पत्ते
उन पत्तों की हरे यादें
मायुस करते है क्या पेड़ों को

झड़ते हुए सूखे पत्तों की कंपकंपी सी
नाचती हुई आती है एक तितली
जिसकी पतली रंगीन पंखों में
धूप की प्यारी सी अंगुली
जैसे नाज़ुक समय की रागिनी ।