भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात्रिदग्ध एकालाप / राजकमल चौधरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 3 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकमल चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

बारूद के कोहरे में डूब गए हैं पहाड़,
नदी, मकान, शहर के शहर ।
बीवी से छिपाकर बैंक में पैसे डालने
का मतलब नहीं रह गया है
अब ।

दो

मुझे चुप रहकर इन्तज़ार करना
चाहिए । मुझे इन्तज़ार करते हुए चुप
रहना चाहिए। मुझे चुप रहते हुए,
इन्तज़ार करते हुए, रहना चाहिए । (किसलिए ?)

तीन

तुम लोगों से छुटकारा नहीं चाहता
हूँ। ग़ुलामी में भी इतनी स्वाधीनता
तो मैंने प्राप्त कर ली है, कि किसी
को ग़ुलाम कह सकता हूँ ।

चार

उसके लम्बे पत्र में ईमानदारी का
सवाल हर तीसरे शब्द के बाद । हर
तीसरे शब्द के बाद ईमानदारी
का सवाल अठारह पुराणों में ।

पाँच

मैं टेबुल पर घूमते हुए ग्लोब में उस
शहर को ढूँढ़ने लगा, जहाँ कोई
पुरुष और कोई स्त्री एक-दूसरे की पीठ
से लगकर रोए नहीं हों ।

छह

मेरी क़मीज़ के अन्दर अपना बायाँ
हाथ डालकर, वह बूढ़ी औरत एक
अरसे से अपनी लिपिस्टिक की खोई
हुई डिबिया तलाश रही है ।