भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रद्दी / ब्रज श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:49, 3 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी रद्दी इकट्ठा हो
ग‌ई है
एक घर में
जो इन दिनों कार्यालय की तरह हो चुका है
रद्दी की तरह
उलझ रहे हैं विचार भी मन में

देश में इसी तरह
अनेक बातें हैं
वैसे तो संसार में भी
एक अच्छा खासा भंडार है
बिना मतलब का
एक प्रति संसार
सोशल मीडिया पर भी
बहुत सारी रद्दी मौजूद है

रद्दी खरीदने वाला
उफ़ बहुत देर से
नहीं मिल रहा
कितना काम का आदमी है
वो
जो मिल नहीं रहा है आज।
दरअसल ऐसे कई काम के आदमी
तलाशे जा रहे हैं
मिल ही नहीं रहे