Last modified on 3 अक्टूबर 2020, at 22:34

वासना / राजकमल चौधरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 3 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकमल चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सबके बाद मरता है पीला साँप ।

पालतू बिल्लियाँ राख का ढेर तोड़ती रहती है ...
एक टुकड़ा रोटी
एक अदद सड़ा हुआ सेव, और
लहूलुहान पंजे ।

शीशों पर जमी रह जाती है धूल वक़्त
रुका रह जाता है ।

खड्ड में गिरे कोयले से लदे ट्रक
टैंक में मरे हुए बच्चे
लैम्पपोस्ट के नीचे मैथुनरत कुत्ते ...
आदमी । काली सफ़ेद बिल्लियाँ ।

और, सबके बाद मरता है पीला साँप
सबसे पहले जन्म लिया करता है
अक्सर ।