Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 00:12

मम्मी ला दो एक पिचकारी / प्रकाश मनु

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=प्रक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मम्मी, लो दो एक पिचकारी,
मैं भी रँग दूँ दुनिया सारी!

मैं लेकर जब निकलूँ घर से
अपनी नन्ही सी पिचकारी,
फूल हँसें खिल-खिल धरती पर
हँस दे, हँस दे धरती सारी।
हो मित्रों के साथ ठिठोली,
उछले अंबर तक किलकारी!

आज हवाएँ रंग-रँगीली
धरती सचमुच हुई छबीली,
बोल रही कुछ धूम मचाओ
थोड़ा नाचो, तुम भी गाओ!
जिससे छलकें रंग खुशी के
लाओ, लाओ वह पिचकारी!

पिचकारी से पापा को मैं
मम्मी, बिल्कुल रंग डालूँगा,
दीदी पर भी धार पड़ेगी
गुस्सा जितना हो, झेलूँगा।
मम्मी, सँभलो, सँभलो तुम भी
इंद्रधनुष अब होगी साड़ी!