Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 00:12

आना सांताक्लाज / प्रकाश मनु

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 6 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=प्रक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आना सांताक्लॉज आज ही
आना सांताक्लॉज,
लाना कुछ उपहार आज ही
लाना सांताक्लॉज।

मैं लेटूँगा झूठी-मूठी
आँखे मींचे-मींचे,
रख जाना उपहार तभी तुम
बस तकिए के नीचे।
उठकर झटपट देखूँगा मैं
आया सांताक्लॉज,
देखूँ कैसी बढ़िया चीजें
लाया सांताक्लॉज।

आहा, कैसी चॉकलेट यह
यह टेनिस का बल्ला,
मुँह में मीठा-मीठा घुलता
यह जैसे रसगुल्ला।
यह सब लाया, वह सब लाया
आहा, सांताक्लॉज,
जादू बनकर आया सचमुच
प्यारा सांताक्लॉज।

मेरे जीवन में हैं अब ये
अजब-गजब से रंग,
मेरे मन में मचल रही है
मीठी एक तरंग।
जो कहती है चुपके-चुपके
क्रिसमस प्यारा आया,
हर बच्चे के लिए सजीले
तोहफे भी वह लाया।
नाचो-गाओ मिलकर आज
क्रिसमस खूब मनाओ,
जगमग खुशियों की एक झालर
धरती पर लहराओ।