भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापा ला दो वह मोबाइल / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:46, 7 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पापा, ला दो वह मोबाइल,
दूर करे जो सारी मुश्किल।
जो हँसता हो, जो गाता हो,
सबके ही मन को भाता हो।
बटन दबाकर उससे झटपट
परीलोक से बात करूँगा,
गीत सुनूँगा परियों के मैं
रिंग टोन में सेव करूँगा।

कह दूँगा चंदा मामा से
किस्सा एक सुना दो प्यारा,
झोली में भर लूँगा तारों
का झिलमिल-झिलमिल उजियारा।
तितली का खींचूँगा फोटो
अच्छा सा, इक नया-निराला,
और कहूँगा उससे झटपट
नाच दिखाओ पहन के पायल।
पापा, ला दो वह मोबाइल।