भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूध पिऊँगा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:49, 7 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=चुनम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मम्मी, मैं तो दूध पिऊँगा।
खाकर रबड़ी, पीकर दूध
मैं बन जाऊँगा तगड़ा,
रंबो-जंबो घबराएँगे
कौन करेगा मुझसे झगड़ा?
ढिशुम-ढिशुम हाथी से, कुश्ती
मैं शेरों के साथ लड़ूँगा!
इसीलिए तो दूध पिऊँगा!