Last modified on 1 अक्टूबर 2008, at 19:30

देखना सुनना सुनाना सोचना / प्रफुल्ल कुमार परवेज़

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:30, 1 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रफुल्ल कुमार परवेज़ |संग्रह=रास्ता बनता रहे / ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
देखना सुनना सुनाना सोचना
और क्या-क्या इस जगह पर है मना

दर्द चाहे किस क़दर बढ़ता रहे
जुर्म है लेकिन यहाँ पर चीखना

इस जगह का है ज़रूरी क़ायदा
आदमी को आदमी न मानना

किस क़दर सहमा हुआ है आदमी
दरहक़ीक़त है बहुत जंगल घना

आदमीयत को मिली हैं राहतें
ज़ुल्म के आगे कोई जब भी तना