भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम कविता / लुईज़ा ग्लुक / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:48, 10 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुईज़ा ग्लुक |अनुवादक=विनोद दास |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमेशा कुछ न कुछ दर्द से बनाने के लिए होता है

तुम्हारी माँ बुनती है
वह सुर्ख़ रंग की कई रंगतों के स्कार्फ़ बनाती है
ये क्रिसमस के लिए हैं, ये आपको गर्म रखते हैं
वह बार-बार शादी करती है और अपने साथ तुम्हें रखती भी है

यह कैसे होता है
जबकि उन सालों में उसने अपने वैधव्य ह्रदय को बचाए रखा
गोया वह मरा आदमी लौट आएगा

कोई हैरत नहीं कि तुम वैसे के वैसे हो
ख़ून से डरे हुए
तुम्हारी औरतें हैं
एक ईंट के बाद दूसरी ईंट की तरह

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास