भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जलती हुई औरत का वक्तव्य / स्नेहमयी चौधरी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:38, 1 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्नेहमयी चौधरी |संग्रह=चौतरफा लड़ाई / स्नेहमयी ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे बचाओ, मुझे बचाओ-

कहती हुई मैं

आग की दिशा में बढ़ी चली जा रही हूँ

लपटों की तेज़ गर्मी

और जलन अनुभव कर रही हूँ

परन्तु झुलसती हुई भी मैं

उसी को पकड़ने के लिए आतुर हूँ!


मेरी विडम्बना का यह रूप कब ख़त्म होगा?

कब शुरू होगी मेरी अपनी कहानी-

जहाँ सुबह के सूरज की तरह ताज़ी मैं उग सकूंगी--

अथवा यों ही सती होती रहूंगी

या जलकर मरती रहूंगी,

साक्षात‍‌‌ आग में जल मरने वाली स्त्रियाँ कितनी भाग्यवान हैं!

और कुछ नहीं, मुक्त तो हैं!

इतनी लक्ज़री अफ़ोर्ड तो कर सकती हैं,

जो मैं नहीं कर पा रही हूँ!


क्या करूँ? क्या करूँ? क्या करूँ?

चिल्लाती हुई मैं

सभी दिशाओं में

आग बुझाने वाले पानी की तलाश कर रही हूँ।


हिन्दुस्तान में जो औरतें

बर्फ़ नहीं बन जातीं,

वे जलाई जाती हैं

या स्वयं ही जल जाती हैं।