भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शबीह / लुईज़ा ग्लुक / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 10 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुईज़ा ग्लुक |अनुवादक=विनोद दास |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बच्ची शरीर की बाहरी रूपरेखा खींच रही है
वह बनाती है जो बना सकती है लेकिन यह पूरा का पूरा सफ़ेद है
वह इसमें नहीं भर सकती
जो वह जानती है वह वहाँ मौजूद है

वह जानती है कि निराधार रेखाओं के भीतर
ज़िन्दगी ग़ायब है
वह एक पृष्ठभूमि को दूसरे से काटती है
एक बच्चे की तरह वह अपनी माँ की तरफ मुड़ती है

और तुम ह्रदय का चित्र बना रहे हो
उस ख़ालीपन के लिए
जो उसने पैदा किया है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास