भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक फ़ैण्टेसी / लुईज़ा ग्लुक / कुमार अम्बुज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 12 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लुईज़ा ग्लुक |अनुवादक=कुमार अम्ब...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आपको कुछ बताऊँगी : हर दिन
लोग मर रहे हैं । और यह सिर्फ़ शुरुआत है ।
हर रोज़, श्‍मशान में, नई विधवाओं का जन्म होता है,
नए अनाथों का । वे हाथ बाँध कर बैठ जाते हैं,
इस नए जीवन के बारे में कुछ तय करने की कोशिश करते हैं ।

फिर वे क़ब्रिस्तान जाते हैं, उनमें से कुछ तो
पहली बार । वे रोने से डरते हैं, कभी नहीं रोने से ।
कोई झुककर उन्हें बताता है कि आगे क्या करना है,
जिसका मतलब हो सकता है वह कुछ कह रहा है,
कोई खुली क़ब्र में मिट्टी डालता है ।

और उसके बाद, सभी घर वापस चले जाते हैं,
जो आगन्तुकों से भर गया है अचानक ।
विधवा सोफ़े पर बैठती है, बहुत शालीन ढंग से
लोग एक क्रम से आ रहे हैं उसे सान्त्वना देते हैं
कोई उसका हाथ छूकर, कोई आलिंगन करते हुए ।
वह हर व्‍यक्ति से कुछ शब्‍द कहती है
धन्यवाद, इस घड़ी में आने के लिए धन्यवाद ।

वह मन ही मन सोचती है कि बस, अब वे जाएँ ।
वह क़ब्रिस्तान वापस जाना चाहती है,
उस तीमारदारी भरे कमरे में, अस्पताल में ।
वह जानती है यह सब मुमकिन नहीं है लेकिन यही उसकी एकमात्र आशा है,
विगत में जाने की इच्छा । और बस, थोड़ा सा पीछे,
विवाह की स्‍मृतियों तक नहीं, पहले चुम्बन तक।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : कुमार अम्बुज

और लीजिए, अब पढ़िए अँग्रेज़ी में मूल कविता
          Louise Glück
            A Fantasy

I'll tell you something: every day
people are dying. And that's just the beginning.
Every day, in funeral homes, new widows are born,
new orphans. They sit with their hands folded,
trying to decide about this new life.

Then they're in the cemetery, some of them
for the first time. They're frightened of crying,
sometimes of not crying. Someone leans over,
tells them what to do next, which might mean
saying a few words, sometimes
throwing dirt in the open grave.

And after that, everyone goes back to the house,
which is suddenly full of visitors.
The widow sits on the couch, very stately,
so people line up to approach her,
sometimes take her hand, sometimes embrace her.
She finds something to say to everbody,
thanks them, thanks them for coming.

In her heart, she wants them to go away.
She wants to be back in the cemetery,
back in the sickroom, the hospital. She knows
it isn't possible. But it's her only hope,
the wish to move backward. And just a little,
not so far as the marriage, the first kiss.