भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शक्ति / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:24, 14 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शक्ति अब मान के गुमान के पाश में
क्रुद्ध नहीं, पभीत, विवश
नियति पड़ी लाश में
कभी सिंहवाहिनी थी
थी प्रवीणा हंसवाहिनी
गहे कर वीणा
(सतयुग के मिथक में
पिता की कुदृष्टि से
प्रवीणा हुई क्षीणा)
करयुग में फूली-फूली
कलयुग में गली गली
भटकी भ्रमी करमजली
अन्त हुआ नाश में ।