भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रायश्चित / रूपम मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:29, 18 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपम मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब दोनों आदमखोर गिद्धों का अन्त आया तो
एकाएक उन्हें ध्यान आया कि
धमार्थ ही सही जनहत्या तो लग ही गई
बिरहमिन ने कहा — सो तो है ही
आखिर भगवान राम को रावण के वध पर ब्रह्महत्या लगी थी
और उन्हें प्रायश्चित करना पड़ा था
तो हे धर्मध्वजों !
उठो ! और केवल दुधमुँहे
और गर्भस्थ शिशुओं की हत्या के प्रयाश्चित में
सौ बार आत्मदाह करो ।