भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधना-गीत / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 4 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम साधना बनो, अनंत साधना बनो।

मत सिद्धि बनो, देव! मुझे यह न कामना,
तुम साध्य ही रहो, बनो न तृप्ति-यातना;
आराध्य बनो, पर न फलाराधना बनो।

तुम छंदहीन हो, अमंद छंद में बहो,
तुम काव्य बनो प्राण के, उमंग में रहो;
तुम राग बनो, पर विराग-तार से छनो।

तुम तान-तान के वितान सर्जना करो,
उन्मुक्त अन्त-अन्त में अनंत स्वर भरो;
पर दर्प-दुर्ग पर सुरेन्द्र-दण्ड बन तनो।

तुम हे उदार! ताप बनो, ताप बने रहो,
उर-वर्ति रहो, चिर-सनेह में सने रहो;
जलते रहो, पतंग-पात मत गिनो-गनो।