Last modified on 8 नवम्बर 2020, at 02:00

वर्तनी की ग़लतियाँ / ब्लेज़ सान्द्रार / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:00, 8 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्लेज़ सान्द्रार |अनुवादक=अनिल ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वर्तनी की ग़लतियाँ,
छापे की ग़लतियाँ
मुझे सुख देती हैं

किसी-किसी दिन
मैं जानबूझकर करता हूँ
ग़लतियाँ

छल करता हूँ मैं —
कठिन स्थानीय लहज़े की
नक़ल करते हुए
ग़लतियाँ करना
मुझे बहुत पसन्द है ।
 
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय