Last modified on 10 नवम्बर 2020, at 17:43

युध्दबंदी / सरिता महाबलेश्वर सैल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:43, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरिता महाबलेश्वर सैल |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उस घर की खिड़की से
मैंने सुबह झाँका
जहाँ से कल शाम को
शहीद की शवयात्रा निकली थी

कल शाम खो गये थे
बहुत से रिश्ते
दुनिया वाले अपने-अपने
हिस्से का कर्त्तव्य करके सरक गये

खिड़की से झाँकती हूँ तो लगता है
गोलीबारी ख़त्म हुई
युध्द समाप्त हुआ
शहीद की जगह कोई
और तैनात हुआ
दुनियाँ ने नई राह पकड़ ली

किंतु इस खिड़की के अंदर
कितने सारे युध्द बंदी
विहल रहे हैं
कराह रहे हैं इनकी चित्कार
बाँध रखी है
दीवारों ने

किसी कोने में लाठी पड़ी है
बिस्तर पर सूनी कोख लिये
माँ आँसू पी रही है
सिदूंर ताक पर चढ़ गयी है
पालने में शुशु मृतदेह की आग से झुलस रहा है

खिड़की के अंदर की दुनिया
बन्दी हो गयी है
कभी न आजाद होने के लिए