भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह रात नहीं ही रीते / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह रात नहीं ही रीते, तो कितना अच्छा!
जिसमें पाकर बिन्दुल बंधन,
दृग से छूटा मेरा मृग-मन
बन आता है घन की चितवन
बरसात नहीं ही बीते, तो कितना अच्छा!
जिसमें तारे मेरे मन के
ढुल आते हैं नभ से छनके,
उस हिमनिशि को, चित्रक बनके,
मधुप्रात नहीं ही चीते, तो कितना अच्छा!
जीते खुलकर जो दुख जी में,
हारे बँधकर तो सुख ही में;
पाँखों की आँखमिचौनी में
जलजात नहीं ही जीते, तो कितना अच्छा!