भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं तुम्हें पचा लूँ / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं तुम्हें पचा लूँ अपने में, कुछ ऐसे!
जैसे रचते हैं फूल, गोदकर गात;
सिल बनती बुत, सहकर छेनी के घात;
बुलबुल के गुँथे कलेजे का अनुराग
रच देता है टहटह गुलाब के पात;
मैं तुम्हें रचा लूँ अपने में कुछ ऐसे!
बादल के पत्तों में बिजली की आँच;
दीपित हो जैसे शीशमहल का काँच;
लहरों में झंकृत पूनों का संगीत;
दीया बुझने के पहले, लौ का नाच;
मैं तुम्हें नचा लूँ अपने में कुछ ऐसे!