भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम एक बार फिर / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:36, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम एक बार फिर मेरी ओर निहारो।

इस बार तुम्हें नूतन ही दृष्‍टि मिलेगी,
नीराजन बन अभिनव ही सृष्‍टि खिलेगी;
सच कहता हूँ, जो अब तक नहीं हुई थी,
अबके सावन में ऐसी वृष्‍टि मिलेगी;
दर्शन तो सम्मुख हों, तब दृश्य बिचारो

अब निर्मल-जल भर है, सेवार नहीं है,
लहरें चोटी पर हों, वह ज्वार नहीं है;
तूफान बँधे कलरव की स्वर-लिपियों में,
सागर तो है, पर हाहाकार नहीं है;
अब एक बार ऐसे में नाव उतारो।

साँसत की धूली थी, यह नभ धूमिल था,
आँधी में आँख खुली रखना मुश्किल था;
अचरज क्या, तुम जो लौट गए इस पथ से
तब ऐसा शरत्-सुहास न मलयानिल था;
अब आओ, इस सूने में पाँख पसारो!