भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिशि-दिशि घन अंधकार / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिशि-दिशि घन-अन्‍धकार;
जाना है सिन्‍धु पार।

तरणी असफल अधीर,
ओझल हर ओर तीर,
फेंको प्रिय वह प्रकाश,
उतरे दृग में कगार!

अब तक तो लाज रही,
ज्यों-ज्यों यह नाव बही;
बल-मद सब छूट रहा,
बनकर अब जल-विकार।

झूठा भी यह गुमान
पा जाए सत्य मान,
तुम जो चाहो, उदार
हे मेरे कर्णधार!