भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ा-उड़ा मन / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:45, 10 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उड़ा-उड़ा मन उड़ने से लाचार है!
पाँखों का होना भी लगता भार है!
तट पर हूँ, धारा में मेरी नाव है;
चाहूँ तो उड़ जाऊँ, यह भी भाव है,
पर, मेरे पाँखों को यह क्या हो गया?
इनमें कम्पन का भी आज अभाव है!
राह सुगम होकर भी आज पहाड़ है!
आज किनारा ही मुझको मँझधार है!