भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं विहँसता चल रहा हूँ / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 11 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं बिहँसता चल रहा हूँ हार पर!
कौन यह पंछी? चमन में शोर है;
हर सुमन-मन में समाया चोर है;
हर कली मुद्रा बनी है प्रश्न की;
एक कौतूहल जगा सब ओर है;
गुल खिलाता चल रहा हूँ ख़ार पर।
छाँव आँखों में किसी की है घनी,
चाह प्राणों में अँगारे-सी बनी;
चाँद अब आवे न आवे, ग़म नहीं;
छन रहे आँसू नज़र है चाँदनी;
पल रहा हूँ मैं मधुर अंगार पर।