भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा कच्चा घट / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 11 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा कच्चा घट रीता ही रहने क्यों न दिया, पनिहारिन!
आँवें में जो पका नहीं था, उसको तुमने पात्र बनाया,
कच्चा धागा डोर बनाकर घट को बाँधा और डुबाया
ऐसे दुस्तर नील सलिल में, किसकी कोई थाह नहीं है;
जिसके लोने लहर-भँवर से छुटकारे की राह नहीं है;
ऐसे में कैसे बच पाता, कोरी माटी का यह बरतन;
नीर-निकष पर कसकर इसका कैसा हाल किया, पनिहारिन!