Last modified on 13 नवम्बर 2020, at 23:47

रहूँ ठाठ से / रामगोपाल 'रुद्र'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:47, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहूँ ठाट से? नहीं, मुझे ऐसा मन मत दो।

मैं ग़रीब हूँ; मेरी चादर की लम्बाई
उतनी नहीं कि पसरूँ तो हो जाय समाई।
आभूषण, परिधान, ग़लीचे, पलँग क़ीमती,
कोठे को क्यों तरसे, खेत-मजूर की सती?
दिखे सादगी हीन, मुझे वह अंजन मत दो!

यहाँ पसीना ही गुलाबजल बन जाता है!
माटी पर माटी का ही साबुन भाता है!
नहीं 'रूज़' का रंग, रक्‍त की है यह लाली;
ऐसे को, ओ आता! यह तितलीपन मत दो।