भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ, यह अश्वमेध का घोड़ा / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माँ! यह अश्वमेध ला घोड़ा किसने छोड़ा है?
जी करता है, इसे बाँध लूँ,
फिर ताँगे में नाध साध लूँ,
लेकिन, डरता हूँ; कोई मामूली घोड़ा है!
कितना छोटा मेरा कद है!
घोड़ा कितना बड़ा, प्रमद है!
रस्सी कितनी छोटी! बित्ते-भर का कोड़ा है!
फिर भी कथा सुनाती है तू,
मेरा जोश जगाती है तू;
कहती डर ही नर के पौरुष-पथ का रोड़ा है।
होता तो मैं भी; पर कैसे?
लव-कुश क्या रहते थे ऐसे?
तू ही देख कि जो मिलता है, कितना थोड़ा है!