भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे ईख-सा पेर दे / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 13 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुझे ईख-सा पेर दे!
धरकर मुझे याद के दाँतों
मर्मपेषणक फेर दे!
पीड़ननिरत रहे स्मृतियंत्रक,
शेष लेश भी रस हो जब तक,
पर, पहले, यह गाँठोंवाली
मेरी छाल उधेर दे!
सिट्ठी हो जाएगी मेरी
सत्ता, जब जाएगी पेरी,
यह अनुरोध कि फिर भी मुझको
अकुलाने कुछ और दे!