भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैसे चैन लहे / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 17 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कैसे चैन लहे मन-मीन?
पनघट पर काजल की तूली
रेख रही वज्र की गोधूली;
विद्रुम-तट पर पसर ढरककर
जमुना अन्तर्लीन!
बंसी में अँटकी अभिलाषा;
बूझे कौन विकल जलभाषा?
कसती जाती शिथिल सगुणता;
कंठ करो स्वाधीन!