भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खिलौना बनाकर / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 17 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिलौना बनाकर रहे खेलते वे,
उचट जी गया, चट मुझे तोड़ डाला!

खुद उनकी निगाहों भरा था जो प्याला,
कोई उनसे पूछे कि क्यों फोड़ डाला!

किनारे की रेती से लहरों पर लाकर
ये कैसे भँवर में मुझे छोड़ डाला!

मज़ा आ गया था यहाँ, यह न भूले
किताबी सफे-सा मुझे मोड़ डाला!