भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काँटों से न शिकवा कोई / अशेष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काँटों से ना शिकवा कोई
ज़ख्म तो फूलों से मिले...

ऐसा लगा जानते ही नहीं
जब कभी उनसे मिले...

दूर से बहुत अच्छे लगे
पास ऐब दिखने लगे...

मिलने वाले बहुत मिले पर
मन के मीत थोड़े ही मिले...

औरों की तो बात करें क्या
ख़ुद कहाँ ख़ुद से मिले...

नदियों, वनों, पर्वत गये पर
वो हमें दिल में मिले...