Last modified on 23 नवम्बर 2020, at 23:55

जज़्बात खो गये हैं / अशेष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:55, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जज़्बात खो गये हैं
अल्फ़ाज़ों की भीड़ में
जैसे गुम है इंसानियत
इंसानों की भीड़ में...

खुद ही से छुप रहा हूँ
गुनाहों की भीड़ में
क्या छुप चुका खुदा से
कोई दुनियाँ की भीड़ में...

मैं फँस गया ख़ुद ही के
सवालों की भीड़ में
दुश्मन से जैसे घिर गया
अपनों की भीड़ में...

इतने बना लिये रस्ते
शहरों की भीड़ में
सूझता नहीं कौन-सा सही
रस्तों की भीड़ में...

फ़ीकी सभी मिठाइयाँ
पकवानों की भीड़ में
गुम हो गया अपनत्व ज्यूँ
अपनों की भीड़ में...

कराह उठा वह मुझको
जो चोट लगी भीड़ में
अपना तो कोई निकला
गैरों की भीड़ में...

सिर्फ दर्शन करने आया है
मंदिर में भीड़ में
कोई सच्चा भक्त तो निकला
दर्शनार्थियों की भीड़ में...