Last modified on 27 नवम्बर 2020, at 18:34

मुझे नहीं जगाते सौ सौ सूर्योदय / विजय सिंह नाहटा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 27 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय सिंह नाहटा |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे नहीं जगाते सौ-सौ सूर्योदय
चिर नींद से जगाती है मुझे
भीतर खदबदाती आग।
रोज एक सपना देखते रहना ही है
मुझे प्रासंगिक
हर एक दिन औजार की तरह है
जिससे करता रहता हूँ
इस टूटी फूटी दुनिया की मरम्मत।
चाहता हूँ यह हो साफ़ सुथरी
औ' सलवटों से रहित।