Last modified on 6 अक्टूबर 2008, at 11:54

वे मुझे फिर से बुलाते हैं / मनमोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 6 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह=जिल्लत की रोटी / मनमोहन }} उन्होंन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उन्होंने कहा

अब तुम जाओ

तुम्हारी जगह खाली हुई

यह तुम्हारी नकल

तुम्हारी हमशक्ल है

जो अब से नियुक्त किया जाता है

फिर मैं अज्ञात जगह रहने चला गया

त्यागपत्र देकर और लेकर अपने तमाम स्वत्वाधिकार

जिनकी अब उन्हें कोई ज़रूरत न थी


एक अरसा हुआ

और मैं ख़ुद ही भूल गया

कि मैं क्यों था, और कहाँ था

जब मैं पूरी तरह भूल गया

तो एक दिन मुझे फिर से आमंत्रित किया गया