भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूढ़े के पास कोई रास्ता नहीं / मनमोहन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:06, 6 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनमोहन |संग्रह=जिल्लत की रोटी / मनमोहन }} रात को य...)
रात को यह बूढ़ा
रह-रह कर खाँसता है
लोगों को यह खाँसी
इसके सिवा कुछ नहीं बताती
कि बूढ़ा है खाँस रहा है
बूढ़े का चिड़चिड़ापन भी
उसके बुढ़ापे में आसानी से शामिल हो गया है
धोखा जो हुआ
उसे बताने का बूढ़े के पास
कोई रास्ता नहीं