भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संध का फैलाव / मालती शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:11, 2 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मालती शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं फँसी हूँ
दीवारों की संधों में
वट-वृक्ष में अंकुर-सी
मेरे चारों ओर
जकड़ती हुई ऊँची ठोस दीवारें हैं
औपचरिक रूढ़ियों का
तंग होना फँसाव है!
पर
मैं ये दीवारें फोड़ दूँगी
मुझ में वह वृक्ष अंकुर की कोमल कठोरता है
मेरी नन्ही दृढ़ कोपलें
शताब्दियों के अंधे कुँओं की
दीवारें गिराकर
परंपरा के सुदृढ़ क़िलो की परिखा ढहा कर
फैलेंगी
कोपल-कोपल झालरी बनेगी
मैं छुई-मुई नहीं
जो तर्जनी देख सिमट जाती है
मैं बरगद हूँ
मुझे तुम्हारा पानी नहीं चाहिए
मेरी जटाएँ
युग-जीवन की धरती से रास खींचेंगी
मुझे पनपने के लिए बाड़ नहीं चाहिए
मेरे अपने परायो!
काटो कहाँ तक काटोगे
मैं तो छोटी-बड़ी जटाओं में
काल की धरती पर फैलती रहूँगी
असंख्य बीजों में
सभी मौसमों में
उगती रहूँगी
बढ़ती रहूँगी!