भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
न्याय / लैंग्स्टन ह्यूज़ / मणिमोहन मेहता
Kavita Kosh से
Sirjanbindu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 4 दिसम्बर 2020 का अवतरण
न्याय
एक अन्धी देवी है
एक ऐसी बात
जिसे हम अश्वेत
ख़ूब समझते हैं:
उसकी पट्टियाँ छुपाती हैं
उन दो पके हुए घावों को
जहाँ पहले
कभी आँखें थीं।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन
………………………………………………………………………
यहाँ क्लिक गरेर यस कविताको नेपाली अनुवाद पढ्न सकिन्छ