भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे पास एक किताब है / रमेश पाण्डेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:52, 6 अक्टूबर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल जनविजय }} '''द फ़ाल आफ़ ए स्पैरो यानि विलुप्त ...)
द फ़ाल आफ़ ए स्पैरो यानि विलुप्त होती हुई गौरैया के बारे में कुछ नोट्स
9
मेरे पास एक किताब है
उसके मुख-पृष्ठ पर चश्मा लगाए
एक बूढ़ा आदमी
दोनों हाथों से कोई चिड़िया उड़ा रहा है
किताब के भीतर पक्षी ही पक्षी हैं
जब भी खोलता हूँ किताब
फड़फड़ाने लगते हैं पंख
रात सपना क्या देखता हूँ
एक चिड़िया किताब में बैठी रो रही है
और पूरी की पूरी किताब भीग गई है
(’द फ़ाल आफ़ ए स्पैरो’ प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी डा. सालिम अली की आत्मकथा का शीर्षक है