भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम ही मक़तूल हम ही क़ातिल ख़ुद /राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:21, 17 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> हम ही मक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम ही मक़तूल हम ही क़ातिल ख़ुद
क़त्ल में हम थे यानी शामिल ख़ुद

दोस्तों का क़ुसूर थोड़ी है
चोट खाता फिरे है ये दिल ख़ुद

हम परेशानियों के आदी हैं
हमने रस्ता चुना है मुश्किल ख़ुद

तू तो मक़तल में जश्न बरपा कर
रक़्स करने लगेगा बिस्मिल ख़ुद

कौन जीते ख़िताब मजनूं का
क़ैस है क़ैस के मुक़ाबिल ख़ुद

उसको एहसासे क़त्ल होने दो
रोज़ क़ातिल मरेगा तिल तिल ख़ुद