Last modified on 19 दिसम्बर 2020, at 21:51

पालयम में / अनामिका अनु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम की स्मृतियाँ
कहानी होती हैं,
पर जब वे आँखों से टपकती हैं
तो छन्द हो जाती हैं ।
 
कल जब पालयम जंक्शन
पर रुकी थी मेरी कार
तो कहानियों से भरी एक बस रुकी थी
उससे एक-एक कर कई कविताएँ निकली थीं ।
 
उनमें से मुझे सबसे प्रिय थी
वह साँवली, सुघड़ और विचलित कविता
जिसकी सिर्फ़ आँखें बोल रही थीं
पूरा तन प्रशान्त था ।
 
उसके जूड़े में कई छन्द थे
जो उसके मुड़ने भर से
झर-झरकर ज़मीन पर गिर रहे थे
मानो हरसिंगार गिर रहे हों ब्राह्ममुहुर्त में ।