भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति / अनामिका अनु
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
स्मृतियाँ
प्रवासी पक्षी नहीं होतीं
जो वापस लौट जाए
एक अन्तराल के बाद ।
मेरे लिए श्वेत हिरणों का झुण्ड
जिसने हरा खाया है
जो पददलित करता है हृदय को
रक्त से लथपथ चिथड़ा हृदय,
चटक लाल कतरा उनके खुरों पर अलते-सा रचा,
हरा खा चुकी स्मृतियों का रंग लाल या श्वेत होता है ।