भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिन्दु / अनामिका अनु
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 19 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका अनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसकी बेतरतीब सी दुनिया में कहीं तो थी वह
एक बेजान बिन्दु की तरह
वह बेजान बिन्दु
अब साँस और शब्द चाहती थी
उसने खींच दी एक मौन लकीर
और चुप्पी ओढ़कर सो गया
गम्भीर निद्रा में
बिन्दु को लकीर बना देना
उसका विस्तार नहीं ,
उसे अस्तित्वविहीन करना है
उसे लकीर की फकीरी में मिला देना है ।