Last modified on 23 दिसम्बर 2020, at 12:52

ज़ख्म दर ज़ख्म दिल निखरता हुआ / राज़िक़ अंसारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 23 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ज़ख़्म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़ख़्म दर ज़ख़्म दिल निखरता हुआ
आ तुझे देख लूँ संवरता हुआ

ऐसा माहौल है कि चलता हूँ
अपने ही साए से मैं डरता हुआ

आजकल अपने ख़ुद को देखता हूँ
रेज़ा रेज़ा सा मैं बिखरता हुआ

मेरे मौला कभी नहीं देखूं
अपनी इंसानियत को मरता हुआ

बिन पिए लड़खड़ाने लगता हूँ
तेरे कूचे से मैं गुज़रता हुआ

मैं निकल आया ख़ुद कितनी दूर
अपने ख़ुद को तलाश करता हुआ