48
आज खोला था
पुराना बहीख़ाता
हिसाब जोड़ा
जो व्यर्थ था गँवाया
बस तुझको पाया।
49
छीजा है तन
तार तार जीवन
लोहे के पाँव
कुचल गए मन
तुझमें बसे प्राण।
50
महको तुम
मधुमालती बन
रजनी भर
रूप सँवारे भोर
देख तेरी मुस्कान।
48
आज खोला था
पुराना बहीख़ाता
हिसाब जोड़ा
जो व्यर्थ था गँवाया
बस तुझको पाया।
49
छीजा है तन
तार तार जीवन
लोहे के पाँव
कुचल गए मन
तुझमें बसे प्राण।
50
महको तुम
मधुमालती बन
रजनी भर
रूप सँवारे भोर
देख तेरी मुस्कान।