भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देवदार / सत्यनारायण स्नेही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:00, 8 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण स्नेही |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
धरती का
सबसे सुन्दर और
सजग प्रहरी है देवदार
जो खड़ा है पहाड़ पर
खुले आसमान में
हर मौसम के साथ।
देवदार है
पक्षियों का ठिकाना
जानवरों का आवास
पानी और पत्थर का प्यार
बादल का सखा
बर्फ़ और सूरज का प्रताप
ज़मीन का दुलार |
उम्रभर
प्रकृति को सजाए
अविचल खड़ा देवदार
सुंदरता है पहाड़ की
काटा जाता है
बिना मौत के
जलाता है चूल्हा
बनता है घर
लोग इसकी
फ़ोटो खींचते है
करते हैं
इसका दीदार
गर्मी से झुलसे
आदमी को
इसकी छांव में
सुकून मिलता है
यही देवदार
जब आग होता है
तो इतना खतरनाक
होता है
कि
जला देता है
सभी कुछ
ज़मीन समेत