भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रच रहा हूँ मैं कविता / सदानंद सुमन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 9 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सदानंद सुमन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज
जबकि होने लगी हैं प्रदूषित
बहुत सारी चीजें,
बचाना चाहता हूँ मैं
आगामी नस्लों के लिए
सारी अच्छी चीजें

मसलन
बचाना चाहता हूँ मैं
मिट्टी की ऊर्वरता
हवा की स्वच्छता
जल की शुद्धता
आकाश की नीलिमा

बचाना चाहता हूँ मैं
सभ्यता के चमकीले पृष्ठ
धर्मों के मूलार्थ
संगीत के सातों स्वर
भाषा की सहजता

बचाना चाहता हूँ मैं
रिश्तों की मधुरता
चिड़ियों की चहचहाहट
जुड़ों में खुँसे फूल
चेहरों की मुस्कान

प्रदूषणों से भरे ऐसे समय में
जबकि दिख रहा हर ओर
एक भयानक सघन अंधेरा-
हारा नहीं हूँ अभी
रच रहा हूँ मैं कविता।