Last modified on 9 जनवरी 2021, at 23:48

मेरे लिए कविता / सदानंद सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 9 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सदानंद सुमन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई शगल, कोई शौक नहीं
चाहत भी नहीं नाम-यश की
हृदय की संवेदना को
चुभता है जब कोई शूल
और होने लगती है व्यथा
मर्म को भेद
शब्दों में फूटती है तब कविता

जीवन-यात्रा के कठिन पथ पर
चलते जब पथिक
रोकने को राह
खड़े होते जो बन बाधा
खिलाफ उनके
छेड़ने की जंग
सेनापति की तरह
साथ होती है तब कविता

व्यथा और घुटन
शोषण और उत्पीड़न
लेते जिन कारणों से जन्म
कारक तत्वों के विरूद्ध
विद्रोह का परचम उठाये
तन कर खड़ी होती है तब कविता!