Last modified on 10 जनवरी 2021, at 11:05

जूड़ा के फूल / अनुज लुगुन

Arti Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:05, 10 जनवरी 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छोड़ दो हमारी ज़मीन पर
अपनी भाषा की खेती करना
हमारे जूड़ों में
नहीं शोभते इसके फूल...

हमारे घने
काले जूड़ों में शोभते हैं जंगल के फूल
जंगली फूलों से ही
हमारी जूड़ों का सार है...

काले बादलों के बीच
पूर्णिमा की चाँद की तरह
ये मुस्कराते हैं।