भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाँच पंक्तियाँ / नाज़िम हिक़मत / कविता कृष्णापल्लवी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:53, 15 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=कविता कृष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीतने के लिए झूठ को
जो पसरा है दिल में,
गलियों में, किताबों में,

माँओं की लोरियों से लेकर
उन समाचार रिपोर्टों में
जो वक्‍ता पढ़ रहा है,

समझना, मेरी प्रिय,
क्‍या शानदार ख़ुशी की चीज़ है,
यह समझना कि
क्‍या बीत चुका है
और क्‍या होने वाला है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : कविता कृष्णापल्लवी